नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में उत्तरी कोयल जलाशय परियोजना (मण्डल डैम) के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. कैबिनेट का यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा. स्थानीय सांसद सुनिल कुमार सिंह ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति, किसानों के प्रति प्रधानमंत्री द्वारा गरीबी, बेरोजगारी, भूखमरी, उग्रवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, गंदगी, जातिवाद, साम्प्रदायिकता आदि को दूर करने का संकल्प से सिद्धी के लिए निर्णय लिये जा रहे हैं.
चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह को प्रधान मंत्री कार्यालय ने फोन कर मण्डल डैम की स्वीकृति के बारें जानकारी दी है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती जी ने दूरभाष पर सांसद को बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देष पर मण्डल डैम के झारखण्ड राज्य के लातेहार, पलामू एवं गढ़वा में डैम के निर्माण के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. चतरा सांसद ने झारखंड प्रदेश की एवं लातेहार, चतरा और पलामू की जनता की ओर से मण्डल डैम निर्माण के लिए कैबिनेट के निर्णय का स्वागत किया.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रति अपनी संवेदनशीलता के साथ वादों को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पाने के लिए यह निर्णय बहुत कारगर साबित होगा. उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना राज्य की एक महत्वपूर्ण बहुद्देषीय योजना है. 40 वर्षों से अधिक समय से लंबित परियोजना को शुरू होने से पलामू, लातेहार जहां सिंचाई के लिए जल प्राप्त होगा.
सांसद ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर 1,24000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. सिंचाई का प्रबंध हो जाने से प्रतिवर्ष फसलों का उत्पादन होगा. इस परियोजना के पूरा होने से लाखों किसानों, मजदूरों को लाभ प्राप्त होगा. लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों में भू- जल स्तर के निरंतर ह्रास का भी प्रभावी निषेध होगा. क्षेत्र का जल स्तर में सुधार होगा.