32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO: राजस्थान में भारी बारिश, चार की मौत, पानी में ऐसे बहे दोपहिया वाहन

जयपुर : राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश जनित हादसों में तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं मेहसाना-पालनपुर रेलखंडों के मध्य भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जाधपुर में बारिश का आलम यह था कि दो पहिया वाहन तक बह […]

जयपुर : राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश जनित हादसों में तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं मेहसाना-पालनपुर रेलखंडों के मध्य भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जाधपुर में बारिश का आलम यह था कि दो पहिया वाहन तक बह गये.

मानसून की दस्तक के बीच ये है ट्विटर का तोहफा

पुलिस के अनुसार सवाईमाधोपुर जिलें के गंगापुर सिटी थाना क्षेत्र के पैमापुरा गांव के डूंगरी के बालाजी के पास एक बरसाती नाले में नहाते समय डूबने से केतन माली (13), लवकुश माली (14) और प्रेमसिंह माली (15), की मौत हो गयी. जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में एक बरसाती नाले में तेज बहाव में डॉ अमरचंद राठी की डूबने से मौत हो गयी.

उत्तर बंगाल में मानसून ने दी दस्तक, कई क्षेत्र जलमग्न

उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों के परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं डॉ अमरचंद के शव का पोस्टमार्टम जारी है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी कमल जोशी ने बताया कि मेहसाना-पालनपुर रेलखंडों के मध्य भारी बारिश के कारण आबूरोड-मेहसाना-अहमदाबाद और अजमेर-अहमदाबाद-अजमेर सवारी गाडी को आज रद्द किया गया है और सात गाडयिों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह साढे आठ बजे तक रेवदर में 9 सेंटीमीटर, कोटडा में 7 सेंटीमीटर, पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू में 6 सेंटीमीटर, आबूरोड, बालोतरा, रानीवाडा में 6.6 सेंटीमीटर, अरथूना, शेरगढ में 5.5 सेंटीमीटर, सिरोही, गुढामनाली, बागदोरा में 4.4 सेंटीमीटर, मुंडावर, किशनगड, उदपुरवाटी, डीग, कांमा, सुजानगढ में 3.3 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 2 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी. सीकर में 24 मिलीमीटर, जोधपुर सिटी 16.2 मिमी, अलवर 12 मिमी, जालोर 8.0 मिमी, डबोक 5.4 मिमी, और चूरु में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें