14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को वाराणसी में चुनौती देगी कांग्रेस : सोनिया

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नरेंद्र मोदी को निश्चित तौर पर चुनौती देगी. सोनिया गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, हम निश्चित तौर पर वाराणसी सीट पर चुनौती […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नरेंद्र मोदी को निश्चित तौर पर चुनौती देगी. सोनिया गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, हम निश्चित तौर पर वाराणसी सीट पर चुनौती देंगे.

अभी उम्मीदवार का नाम नहीं तय हुआ है. सोनिया से सवाल किया गया था कि क्या कांग्रेस वाराणसी सीट पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी से मुकाबला करेगी और अगर करेगी तो उम्मीदवार कौन होगा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का नाम वाराणसी सीट के लिए चल रहा है और पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह अरविंद केजरीवाल सहित किसी भी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव नहीं लडकर राजनीतिक जगह खाली नहीं करेगी.

पार्टी ने राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को पहले ही चुनाव मैदान में गुजरात की वडोदरा सीट से उतारा है. मोदी वाराणसी और वडोदरा दोनों ही सीटों से चुनाव लड रहे हैं.

घोषणापत्र जारी करते समय आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि शुरुआती दौर में वडोदरा से चुनाव लडने के लिए चयनित नरेन्द्र रावत ने मोदी के खिलाफ चुनाव लडने में असमर्थता जाहिर की थी. रावत ने पार्टी नेतृत्व से कहा था कि वह मोदी के खिलाफ किसी दमदार नेता को उतारे.

मिस्त्री ने गुजरात के साबरकांठा से 2004 का लोकसभा चुनाव जीता था. इस समय वह राज्यसभा सदस्य हैं. उन्हें वडोदरा का उम्मीदवार बनाने की घोषणा पार्टी ने कल ही की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें