15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: ट्रेन से करते हैं सफर तो रहें सावधान, सक्रिय है झपट्टा गैंग, मोबाइल छीन युवक को ट्रेन से दिया धक्का

मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन के खुलने के बाद बीबीगंज-गोरबसही गुमटी के बीच भगवानपुर ब्रिज के समीप एक यात्री का मोबाइल छीन ट्रेन से धक्का दे दिया. नीचे गिरने के बाद यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गया. एक पैर भी कट गया.

मुजफ्फरपुर: मोबाइल झपटे जाने के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शहर में मोबाइल झपट्टा गिरोह बहुत ही सक्रिय है. चलती ट्रेन में यात्री से मोबाइल छीनने की घटना फिर मुजफ्फरपुर जंक्शन व इसके आसपास में बढ़ गयी है. शनिवार की दोपहर बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन के खुलने के बाद बीबीगंज-गोरबसही गुमटी के बीच भगवानपुर ब्रिज के समीप एक यात्री का मोबाइल छीन ट्रेन से धक्का दे दिया. नीचे गिरने के बाद यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गया. एक पैर भी कट गया. काफी खून निकलने के बाद आसपास के लोगों ने निजी गाड़ी मंगा जख्मी यात्री को एसकेएमसीएच भेजा. नाजुक स्थिति को देख तुरंत बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

मोबाइल में कैद हुआ वीडियो  

इधर, घटना की तस्वीर व वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद करने के बाद ट्विवटर पर रेलवे के अधिकारियों को टैग करते हुए डाल दिया. देखते-देखते में तस्वीर व वीडियो वायरल हो गया. कंट्रोल से जैसे ही स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश मिला. आनन-फानन में दोनों पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जीआरपी का कहना है कि घटना हुई है, लेकिन मोबाइल छीनने के बाद अगर चलती ट्रेन से धक्का दिया जायेगा. तब मोबाइल छीनने वाला भी कूदता. लेकिन, स्थानीय लोग इस तरह की बात से इनकार कर रहे हैं.

Also Read: BEU: बीटेक की प्रायोगिक परीक्षा की डेट जारी, 75 प्रतिशत से कम है हाजिरी तो नहीं भर पाएंगे परीक्षा फॉर्म
पीड़ित के बयान से साफ होगा मामला 

वहीं इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक पीड़ित यात्री का बयान नहीं दर्ज नहीं हो जाता है, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. आपको बताते चले की शहर में मोबाइल फोन झपटे जाने के मामले अब आम हो गए हैं. झपट्टा गिरोह के हौसले बुलंद हैं और पुलिस इन घटनाओं पर पाबंदी लगाने में अभी तक नाकाम रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel