31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ-आगरा में यहां-वहां थूकने की सुधार लें आदत, वरना ‘Mr Pikoo’ का खिताब पाकर होंगे शर्मसार! लगेगा जुर्माना

लखनऊ और आगरा शहर को सुुंदर बनाए रखते हुए गंदी फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाने और उनकी आदतों में सुधार करने के लिए गुरुवार से एक सप्ताह तक 'थूकना मना है' अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सौंदर्यीकरण को खराब करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. ऐसे लोगों को 'मि-मिसेज पीकू' का खिताब भी दिया जाएगा.

Lucknow: राजधानी लखनऊ और ताजनगरी आगरा में शहर की सुन्दरता पर दाग लगाने वालें लोग आज से कड़ी निगरानी में होंगे. जी-20 सम्मेलन को लेकर इन दोनों शहरों को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. प्रमुख मार्गों और चौराहों पर कलाकृतियों से लेकर हरियाली से जुड़े कार्य करके शहरों में सुन्दरता में इजाफा किया गया. लेकिन, आयोजन के खत्म होते ही लोगों ने ऐसी कई जगहों को पीकदान बना दिया.

थूकना मना है अभियान का आगाज

इसके अलावा अन्य साफ स्थानों पर भी थूकने और गंदगी फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. अब लखनऊ और आगरा शहर को सुुंदर बनाए रखते हुए ऐसे लोगों को सबक सिखाने और उनकी आदतों में सुधार करने के लिए गुरुवार से 1 मार्च, 2023 तक एक सप्ताह तक ‘थूकना मना है’ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम आगरा और लखनऊ में किए गए सौंदर्यीकरण को खराब करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.

शहरों की सुंदरता को खराब करने वालों पर कार्रवाई

राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) नेहा शर्मा के मुताबिक इन शहरों की सुंदरता को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के नगरों को Good to Great बनाने का प्रयास लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में शहरों को वैश्विक मापदंडों पर भी श्रेष्ठ बनाने का संकल्प किया गया है.

Also Read: Holi 2023: यहां लोग नहीं खेलते रंगों की होली, जुदा है अंदाज, जानें क्या है वजह और क्यों चली आ रही है ये परंपरा
साफ सफाई बनाया रखना होगा प्राथमिकता

आगरा और लखनऊ में जी-20 की बैठकों का आयोजन किया गया. इसके लिए दोनों शहरों में जी-20 कॉरिडोर का निर्माण और सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया था. अब इसे बनाये रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अब ‘थूकना मना है’ अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की गाइडलाइन के मानकों के अनुसार साफ-सफाई कूड़े मुक्त क्षेत्र, लाल और पीला धब्बा, खुले में पेशाब के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित कराया जाएगा.

250 रुपये तक का जुर्माना

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी फैलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. इसमें 6 लाख या इससे ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में 250 रुपये, छह लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगम में 150 रुपये, नगर पालिका क्षेत्र में 100 रुपये और नगर पंचायत क्षेत्र में 50 रुपये जुर्माना लागू है.

मौके पर ही काटा जाएगा चालान

आदेश में साफ किया गया है कि इस अभियान के दौरान मौके पर ही चालान भी काटा जाएगा. रेड एवं येलो स्पॉट पर थूकते हुए पकड़े जाने पर 250 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसी तरह नो गार्बेज जोन में यदि गंदगी फैलाते पकड़े जाते हैं, तो आपको 250 रुपये जुर्माना अदा करना पड़ेगा. खुले में थूकने वाले को ‘Mr-Ms Pikoo’ (पीकू) का खिताब देकर सम्मानित किया जाएगा.

इस तरह लोगों को दी जाएगी जानकारी

  • जी-20 समिट कॉरिडोर के साथ-साथ सेल्फी पॉइंट्स, अस्थायी स्मारकों के पास एसबीएम ब्रांडिंग एवं खुले में थूकने पर जुर्माने को लेकर होर्डिंग लगाई जाएंगी.

  • ‘थूकना मना है’ अभियान के अन्तर्गत ऑटो यूनियन के अध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन एवं मुख्य मार्ग पर आटो रैली का आयोजन किया जाएगा.

  • .रेडियो, पब्लिक एनाउन्समेंट के जरिए खुले में थूकने पर लगाये जाने वाले जुर्माने की जानकारी दी जाएगी.

  • नगर विकास की बसों, स्थानीय बसों, ऑटो पर थूकने पर लगाये जाने वाले जुर्माने का संदेश प्रचारित किया जाएगा.

  • ‘थूकना मना है’ अभियान में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेशन एवं टी-शर्ट वितरण किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें