13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेठी में लड़की की पिटाई का VIDEO वायरल, प्रियंका गांधी की सरकार को चेतावनी, कार्रवाई नहीं तो होगा प्रदर्शन

प्रियंका गांधी ने अमेठी में लड़की की पिटाई का वीडियो ट्वीट कर घटना को निंदनीय बताया है. साथ ही 24 घंटे में अपराधियों को नहीं पकड़े जाने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है.

Amethi News: अमेठी में एक लड़की (16) की डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर घटना को निंदनीय बताया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर अपराधियों को नहीं पकड़े जाने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है.

प्रियंका गांधी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

प्रियंका गांधी ने घटना का वीडियो ट्वीट कर सीएम योगी को टैग करते हुुए लिखा, अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है. योगी जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है. अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, यह घटना अमेठी जिले की है, जहां एक वायरल वीडियो में 16 साल की लड़की की डंडों से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में लड़की को दो लड़के जमीन पर पैरों से कुचलते दिख रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलाहल, आरोपियों की तलाश लगातार जारी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel