मुख्य बातें
Atique Ahmed News Live: उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद सहित तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस तरह ये पहला मामला है, जब अतीक को दोषी करार दिया गया है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 100 मामले दर्ज हैं. लेकिन, किसी में भी उसे अभी तक सजा नहीं मिल पाई थी. आज उमेश पाल अपहरण केस उसके गले की फांस बन गया और अतीक को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया. इसमें अतीक और अशरफ सहित 11 लोग आरोपी थे, जिनमें से एक आरोपी अंसार बाबा की पहले ही मौत हो चुकी है. हर पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे Prabhat khabar.Com के साथ
