सुपौल. मैथिली साहित्य महासभा, नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित मैसाम युवा सम्मान की घोषणा इस वर्ष जिले की युवा कवयित्री दीपिका चन्द्रा को दिया गया. उन्हें यह सम्मान उनके चर्चित कविता संग्रह ‘चौकठिसँ चान दिस’ के लिए प्रदान किया जाएगा. सम्मान स्वरूप दीपिका को प्रशस्ति पत्र, शॉल और 25 हजार रुपये की नकद राशि आगामी 21 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान की जाएगी. इस संबंध में आधिकारिक घोषणा विगत शनिवार को की गई. त्रिवेणीगंज प्रखंड के बेलापट्टी गांव की निवासी दीपिका चन्द्रा बहुआयामी प्रतिभा की धनी मानी जाती है. साहित्य के साथ-साथ वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती है. वह रोटी बैंक और पौधरोपण अभियान जैसी जनसेवा गतिविधियों से जुड़ी हैं. इसके अलावा खेलकूद एवं समाजसेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है. दीपिका को मैसाम युवा सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा पर साहित्य जगत में खुशी की लहर है. प्रख्यात साहित्यकार डा. सुभाष चन्द्र यादव, केदार कानन, सुस्मिता पाठक, आशीष चमन, संजय वशिष्ठ, रामकुमार चौधरी, रामकुमार सिंह, रेणु कुमारी झा, कुमार विक्रमादित्य, सर्वेश झा और संजय झा सहित कई साहित्यकारों एवं समाजसेवियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

