त्रिवेणीगंज. बाजार मुख्यालय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित एक चाउमीन फैक्ट्री में रविवार की संध्या एक दर्दनाक हादसा हो गया. फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर का दाहिना हाथ मैदा गूंथने वाली मशीन में फंस गया. जिससे उसका हाथ और बांह दोनों कटकर अलग हो गए. हादसे के बाद मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में साथी मजदूरों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल मजदूर की पहचान मधेपुरा जिले के गोंठ बरदाहा वार्ड नंबर 01 निवासी हरेराम राम का पुत्र 20 वर्षीय फेंकू कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, फेंकू प्रतिदिन की तरह रविवार को भी फैक्ट्री में मैदा गूंथने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका दाहिना हाथ मशीन में फंस गया. मशीन की तेज रफ्तार और दबाव के कारण उसका हाथ और उससे जुड़ा ऊपरी हिस्सा कटकर अलग हो गया. घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरातफरी मच गई. साथी मजदूरों ने मशीन को बंद कर घायल को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टर बीएन पासवान ने बताया कि फेंकू की हालत नाजुक है. हाथ कट जाने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है. मरीज को तत्काल बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है. इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं घायल को परिजन बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

