पदमा. प्रखंड के ग्राम आड़र में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में जिला व प्रखंड के कई गांव के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता चंदेश्वर पासवान ने की. संचालन राजकुमार दास ने किया. बैठक में पदमा प्रखंड के दलित समाज मृत्यु भोज के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. कहा गया न मृत्यु भोज का आयोजन करेंगे और न ही किसी भी मृत्यु भोज में शामिल होंगे. साथ ही समाज में फैली कुरीतियाें, अंधविश्वास, मूर्ति पूजा, अशिक्षा व अन्य सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा कर उसे रोकने का संकल्प लिया गया. कहा गया दलित समाज के तीनों वर्गों के लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में सहयोग करेंगे. अन्य वर्गों के यहां मृत्यु भोज खाने नहीं जायेंगे. अपने समाज में मृत्यु भोज एवं गरुड़ पुराण बंद करेंगे. इससे आर्थिक एवं मानसिक क्षति होती है. मोर्चा के अंबिका प्रसाद भुइयां, रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष विजय रविदास, सहायक शिक्षक विजय रविदास, बुद्धिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष राजकुमार दास, सहायक शिक्षक अशोक दास, उमेश दास, शंभु रविदास, दिलीप दास, जगन्नाथ पासवान, सुरेश पासवान, राजू पासवान, प्रकाश पासवान, अजीत कुमार सहित कई लोगों ने बैठक को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

