गिद्धौर . थाना क्षेत्र की गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांधी आश्रम में पति ने अपने ही गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पति पत्नी में आपसी विवाद बताया जा रहा है. मृतका की पहचान गांधी आश्रम निवासी मानो रावत की 25 वर्षीय पुत्रवधू सरिता देवी के रूप मेंग्की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव कब्जे में ले छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर पड़ोसियों की माने तो सरिता देवी और उसके पति शुभम कुमार के बीच महीनों पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था. आरोपित शुभम कुमार के पिता मानो रावत व उसकी मां ने बताया कि हर रोज की तरह बुधवार को भी दोनों में किसी न किसी बात को ले विवाद हो रहा था. शाम चार बजे शुभम ने पत्नी सरिता देवी को कमरे में बंद कर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. जब तक हम लोगों कुछ समझ पाते तब तक शुभम घर के छत से कूदकर फरार हो गया. इधर, मृतका सरिता देवी के भाई जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी सागर कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 2022 में बहन सरिता देवी का विवाह गांधी आश्रम निवासी शुभम कुमार से हुआ था. इस दौरान सरिता को एक वर्ष का एक पुत्र राघव कुमार है. पिछले कई महीनों से शुभम कुमार मेरी बहन के साथ मारपीट करता था.आज उसने उसकी हत्या कर दी है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. पति द्वारा पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने की बात सामने आ रही है. शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ जारी है. मामले की गहनता से जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

