खैरा. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को गिद्धेश्वर मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी ए समवाय परासी ने किया. कार्यक्रम सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश पर आयोजित हुआ. अभियान में सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनीवाल, उप निरीक्षक वीरेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में जवान, ग्राम पंचायतों के सफाई मित्र और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए. सभी ने मिलकर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों की साफ-सफाई की. इस दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व और साफ वातावरण से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली. उन्होंने संकल्प लिया कि वे खुद स्वच्छ रहेंगे और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. सहायक कमांडेंट मनु सिंह बेनीवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है. स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है. गांव के लोगों ने एसएसबी और प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

