22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने बालू लदे दो हाइवा पकड़ कर प्रशासन को सौंपा

खूंटी जिले में बालू की अवैध तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन की सुस्ती के बाद ग्रामीणों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

खूंटी/कर्रा.

खूंटी जिले में बालू की अवैध तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन की सुस्ती के बाद ग्रामीणों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. प्रशासन के आंख के सामने से हाइवा में बालू की तस्करी की जा रही है. बालू तस्करी रोकने की मांग करने पर ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया जा रहा है. इससे क्षुब्ध अब ग्रामीण खुद बालू की तस्करी रोकने के लिए कदम उठाने लगे हैं. इसी के तहत मंगलवार की रात संयुक्त पड़हा समिति और ग्रामसभा के सदस्यों ने बुड़का टोंगरी के पास बालू लदे दो हाइवा को पकड़ लिया. जिसमें जेएच 01 सीएल 4215 और जेएच 01 डीएस 5668 शामिल हैं. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर वन विभाग के कर्मियों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. हालांकि जानकारी के अनुसार बाद में पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर ले गयी. सूचना के अनुसार इस संबंध में खनन विभाग और वन विभाग के द्वारा अलग-अलग कार्रवाई की जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पूर्व ही उन्होंने अधिकारियों को बालू का अवैध परिवहन रोकने के लिए ज्ञापन दिया था. इसके बाद भी बालू का अवैध परिवहन लगातार जारी था. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर बालू तस्करी रोकने का फैसला किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel