झुमरीतिलैया. विद्या विकास समिति के तत्वाधान में क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो में हुआ. प्रतियोगिता में विद्या भारती के अधीन चलनेवाले विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. विद्यालय के खेल आचार्य धीरज कुमार पांडेय के मार्गदर्शन और चंद्रकावेरी निहाल के संरक्षण में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनी. वंदना सभा में विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार और प्राचार्य आनंद मोहन ने उन्हें पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा की छात्रों ने विद्यालय को बड़ी उपलब्धि दिलायी है. कोषाध्यक्ष नवल कुमार ने भी छात्राओं को आशीष दिये. संचालन प्रदीप कुमार ने किया. मौके पर सचिव अनुराग सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, अरविंद चौधरी, सहसचिव सुषमा सुमन, नीरज कुमार समिति सदस्यों एवं समस्त आचार्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आनंद मोहन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

