दीपक – 26
मुजफ्फरपुर.
रामदयालु सिंह महाविद्यालय व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, उत्तर बिहार के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित वैदिक गणित कार्यशाला का समापन हुआ. मुख्य अतिथि बिहार सरकार में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एनके अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में वैदिक गणित की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. सरकार के सहयोग से वैदिक गणित में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स लागू कराने का प्रयास किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि, कुलानुशासक डॉ वीएस राय ने यह कार्यशाला भारतीय ज्ञान परंपरा को विस्तारित करेगी. प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि सभी को इससे गणित के प्रति एक नया दृष्टिकोण मिला है. पूर्व प्राचार्य डॉ बीके आजाद ने प्रतिभागियों को गणित के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए सरल टिप्स दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

