डी-36
एमआइटी में हुआ सेमिनार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमआइटी में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआइएस) के तत्त्वावधान में प्री-स्टैंडर्डाजेशन व केस स्टडी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानक निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराना और उन्हें व्यावहारिक केस स्टडी के लिए प्रेरित करना था. सेमिनार में बताया गया कि चयनित विद्यार्थियों को निकटवर्ती उद्योगों में केस स्टडी का अवसर मिलेगा. देशभर के संस्थानों में से उत्कृष्ट केस स्टडी करने वाले प्रत्येक छात्र को 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि व सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्निशन से नवाजा जायेगा. प्राचार्य डॉ एमके झा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों का कौशल विकास होता है और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान मिलता है. कार्यक्रम का समन्वय प्रो चेतना सागर (समन्वयक, बीआइएस क्लब) और संचालन नोडल अधिकारी प्रो आशीष कुमार ने किया. इस दौरान डॉ श्वेता, डॉ विजय, प्रो अंकित सिंह, प्रो अपराजिता, प्रो दीपशिखा, प्रो शाह आजम व अतुल राहुल समेत विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे.:::::::::::::::::::::::
डॉ आशीष की पुस्तक सात भाषाओं में छपी डी 28मुजफ्फरपुर.
एमआइटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शैक्षणिक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनकी पांचवीं पुस्तक एडवांस्ड कम्पोजिट मैटेरियल्स: मॉडलिंग, एनालिसिस एंड एप्लिकेशन्स एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक द्वारा अंग्रेजी के साथ-साथ जर्मन, फ्रेंच, इटालियन, स्पेनिश, पुर्तगाली व पोलिश समेत कुल सात भाषाओं में छपी है. यह पुस्तक बीटेक व एमटेक के छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार की गयी है. इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ एमके झा व संस्थान के सभी शिक्षकों ने डॉ आशीष को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

