वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बनेलीपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड संख्या दो के समीप बाइक पर सवार दो लोगों क़ो 174 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से नीले रंग की डब्बे और एक प्लास्टिक की बोरी से 174 बोतल शराब बरामद की गई. जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तस्करों का इंतजार करने लगी. कुछ देर बाद नेपाल की ओर से एक नेपाली नंबर बाइक पर सवार दो लोग आ रहे थे. दोनो की तलाशी लेने पर शराब बरामद हुआ. पकड़े गए लोगों की पहचान बेनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या आठ बौराहा निवासी 22 वर्षीय दिनेश कुमार और 18 वर्षीय लोचन कुमार मेहता के रूप में की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

