सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को शहर के आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाईंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम, विडियो सर्विलांस टीम, वीडियो भीविंग टीम (वीवीटी), एकाउंट टीम, इवीएम पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीएस तथा ईईएम टीम काे प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दायित्व बोध कराते हुए जिम्मेदारी पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं चुनाव कार्य में दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. वहीं व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण देते हुए संबंधित एप अपलोड करने की जानकारी दी गई. वहीं अबतक जिन कर्मियों ने एप को अपलोड नहीं किया था, उनसे भी प्रशिक्षण के दौरान अपलोडिंग कराई गई. इसके अलावा पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएम के नोडल पदाधिकारी द्वारा संबद्ध कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ हीं मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान संचालन प्रक्रिया के साथ ईवीएम का हैंड्स आन प्रशिक्षण कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

