थरथरी (नालन्दा). थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां में बुधवार को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीन शूटरों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर स्थानीय निवासी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. जानकारी के अनुसार झुलन विगहा निवासी अरविन्द कुमार उर्फ मुखिया जी को पूर्व में भी अपराधियों ने तीन गोली मारी थी. बुधवार को हथकट्टा मोड़ पर हिलसा जाने के दौरान तीन संदिग्ध बाइक से उसका पीछा करने लगे. स्थिति भांपते ही युवक बाइक छोड़कर बस में सवार हो गया, लेकिन अपराधी बस का भी पीछा करते हुए करियावां तक पहुंच गए. आपे में न आने पर अपराधी करियावां स्थित एक होटल पर रुककर समोसा खाने लगे. मुखिया ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सादे लिबास में प्रभात कुमार व अर्जुन पासवान दारोगा ने मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देखते ही तीनों शूटर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से तीन हथियार और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए. पीड़ित ने बताया कि पूर्व में गोलीकांड के मामले में दर्ज प्राथमिकी में अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी अब भी फरार हैं. समय रहते ग्रामीणों और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की होती तो बुधवार को उसकी हत्या हो सकती थी. गिरफ्तार अपराधियों से डीएसपी सुरक्षा रंजन कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. इस मामले में सत्यम चंद्रवंशी चंडी इंस्पेक्टर, डीआइयू भी मौजूद रहे. डीएसपी ने बताया कि तीनों शूटर सोनू कुमार, संजय कुमार दोनों चेरो थाना अन्तर्गत खरुआर व अजनीश कुमार चेरो थाना के चेरो गांव निवासी ने स्वीकार किया कि अरविंद कुमार उर्फ मुखिया जी थरथरी थाना क्षेत्र के झुलन विगहा निवासी को हत्या करने के उद्देश्य से पीछा कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

