13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए 108 फीट कांवर की निकली यात्रा

अलवेला यूथ क्लब कांवरिया संघ की अगुआई में हजारों श्रद्धालु पैदल हुए रवाना

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेहरमा थाना क्षेत्र से अलवेला यूथ क्लब कांवरिया संघ के तत्वावधान में 108 फीट लंबे कांवर के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकले. इस कांवर यात्रा की अगुआई संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा कर रहे थे. शनिवार की शाम सिंघाड़ी गांव एवं आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों कांवरिया जल भरने के लिए उत्तर वाहिनी गंगा के कहलगांव की ओर रवाना हुए. रविवार की अहले सुबह श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने-अपने कांवर में जल भरा. जल भरने के बाद कांवरिया समूह बिहार के ईशीपुर थाना क्षेत्र से होते हुए मेहरमा पहुंचे. झारखंड- बिहार सीमा पर मेहरमा बीडीओ अभिनव कुमार ने फीता काटकर कांवरियों को बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए शुभारंभ किया. यात्रा के मार्ग में क्षेत्र बोल बम के जयकारों से गुंजायमान था. श्रद्धालु सड़कों पर खड़े होकर कांवरियों का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े. बिहार के साथ-साथ झारखंड के कई स्थानों पर लोगों ने कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाकर फल, शर्बत, नींबू पानी एवं ठंडा पानी वितरित किया. घोरीचक स्थित बाबा बासुकीनाथ फ्यूल सेंटर के समीप फ्यूल सेंटर के मालिक मयंक कुमार, पीरपैंती विधानसभा के पूर्व विधायक अमन पासवान, मेहरमा दक्षिणी जिप सदस्य कदमी देवी और समाजसेवी अरुण कुमार राम ने फल, शर्बत, नींबू चाय, फ्रूटी, गरम पानी की व्यवस्था की. अलवेला यूथ क्लब के सदस्य संजय नाथ कुशवाहा, पारसनाथ कुशवाहा, मुकेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सहित कई अन्य सदस्य कांवरिया सेवा में तत्पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel