कोईलवर.
थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव में रविवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय गिरधारी राय के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरधारी राय सुबह साढ़े दस बजे के करीब कुल्हड़िया की ओर से पैदल घर लौट रहे थे और अपने घर के सामने सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ईंट से लदा ट्रैक्टर सामने से आया और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.हादसा इतना भयावह था कि बुजुर्ग के हाथ, पैर और छाती में गंभीर चोटें आयीं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें कोईलवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गिरधारी राय की पत्नी रामपातो देवी की मृत्यु पहले ही वर्ष 2010 में हो चुकी है. उनके तीन बेटे शिशुपाल राय, कृष्णा यादव, और जितेंद्र यादव एवं दो बेटियां बेबी देवी और फुलवंतो देवी हैं.हादसे की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

