संदेश.
खनन विभाग के खान निरीक्षक तथा संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा पुलिस बल के संयुक्त नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसके तहत अवैध बालू लोडेड दो ट्रैक्टरों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया. अवैध बालू लोडेड जब्त दोनों ट्रैक्टर के खिलाफ स्थानीय थाना संदेश में खान निरीक्षक के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें ट्रैक्टर के चालक तथा मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

