12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में सात स्वास्थ्य शिविरों का टीम ने किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में सात स्वास्थ्य शिविरों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया.

जमुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में सात स्वास्थ्य शिविरों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को इस अभियान की शुरुआत की गयी थी, जिसे महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक चलाया जाना है. इसे लेकर सिविल सर्जन के आदेशानुसार जिला योजना समन्वयक सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नोडल रश्मि भारती, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ ताबिश हयात और सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य से रौशन ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान एएनसी, एनटीईपी, एनसीडी, आयुष्मान कार्ड निर्माण, कैंसर स्क्रीनिंग, पोषण संबंधी परामर्श समेत कई स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मौरा और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेवा का भ्रमण किया गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा अंतर्गत धमना, बुढहीखार, बोड़वा और करहरा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित शिविरों का भी अनुश्रवण किया गया. टीम ने मौके पर आवश्यक निर्देश दिए और अभियान को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है और महिला स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel