घर से भाग कर ब्वॉयफ्रेंड के पास पहुंची एक लड़की को पुलिस ने दिनभर चली खींचतान के बाद ब्वायफ्रेंड को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी मिली है कि गोड्डा से एक युवती रविवार की शाम भाग कर भागलपुर के आदमपुर स्थित अपने ब्वॉयफ्रेंड के पास पहुंच गयी थी. सुबह लड़की के परिजनों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड को खंजरपुर के पास दबोच लिया. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. लड़के को बरारी थाना ले जाया गया. वहां पर पूछताछ में लड़के ने स्वीकार किया है कि लड़की को उसने यहां रहने के लिए पनाह दी है. फिर लड़की को भी थाने पर बुलाया गया. लड़की ने पुलिस के समक्ष पूरी कहानी बयां की. उसने कहा कि वह लड़के से प्यार करती है और अब अपने घरवालों के साथ नहीं जायेगी. हालांकि, घरवाले लड़की को फिर अपने साथ ले जाना चाहते थे. परिजनों ने लड़की पर घर चलने का दबाव भी बनाया लेकिन वह तैयार नहीं हुई. चूकि दोनों बालिग हैं और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने किसी तरह का लिखित आवेदन पुलिस को नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को ब्वॉयफ्रेंड को सुपुर्द कर दिया. दिन भर थाने में नाटकीय घटनाक्रम का दौर जारी रहा. देर शाम लड़का और लड़की अपने दोस्तों के साथ फिर से अपने ठिकाने पर पहुंचे. दोस्तों ने सूचना देते हुए कहा है कि मंगलवार को वे लोग कोर्ट जायेंगे और दोनों की विधिवत शादी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

