22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदि कर्मयोगी योजना की बैठक में ग्राम विकास योजना पर चर्चा

आदि कर्मयोगी योजना की बैठक में ग्राम विकास योजना पर चर्चा

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड में आदि कर्मयोगी योजना के तहत बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ विजय कुमार सौरभ, बीडब्ल्यूओ मनोज मिश्र, सीडीपीओ वंदना दास सहित सभी बीएमटी सदस्य उपस्थित रहे. इसके साथ ही प्रदान संस्था के सरोज कुमार एवं रिया ने भी विशेष भागीदारी की. बैठक में सभी पंचायतों से आए विकास मित्रों के साथ-साथ प्रत्येक गांव से आदि साथी और विलेज नोडल प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोज मिश्र ने बताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के उत्थान व विकास के लिए प्रखंड के 76 गांवों का चयन किया गया है. आदि केंद्र में गांव के लोग स्वयं विकास कार्ययोजना तैयार करेंगे व ग्रामीणों के नेतृत्व में कार्य संचालित होंगे. कार्यक्रम के दौरान सरोज कुमार व रिया ने ग्राम विकास योजना बनाने की प्रक्रिया, आदि सेवा केंद्र की भूमिका, महत्व व संचालन की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 सितंबर को दामोदरा पंचायत के सलैया गांव में ग्राम विकास योजना का आन फील्ड अभ्यास व 26 सितंबर को जयपुर पंचायत के दूनवा गांव में वीडीपी आन फील्ड निर्माण व प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा. इन कार्यक्रमों में सभी विकास मित्र व आदि साथी प्रत्यक्ष रूप से भाग लेकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel