झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के शिवनंदन झा टाउन हॉल में शुक्रवार को जीविका दीदीयों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को सुना. कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद की अध्यक्षता में की गयीं. इस दौरान उपस्थित जीविका दीदीयों ने प्रधानमंत्री के सारे टिप्स को सुना. कार्यक्रम का संचालन जीविका की टीम ने किया. उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के उद्देश्य, राशि के उपयोग के सुझाव, स्वरोजगार के विभिन्न विकल्पों व सरकारी सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उपस्थित महिलाओं ने तालियों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संदेश का स्वागत किया. उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि इस राशि का उपयोग वे स्वरोजगार एवं आजीविका वृद्धि के लिए करेंगे. कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार, नितेश कुमार, आनंद रमन, मनीष कांत के अलावा बड़ी संख्या में प्रखंडस्तरीय सीआरपी, कलस्टर कोऑर्डिनेटर, पंचायत प्रतिनिधि समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

