बिहारशरीफ. महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के द्वारा मंगलवार को एनएसएस की 57वीं स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार, सृजन संस्था के संचालक भैया अजीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुधीर कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया जबकि कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है बल्कि संकल्प का भी दिन है. हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनना चाहिए. एनएसएस स्वयंसेवक सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं और विभिन्न पुरस्कार जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन करते हैं.” सृजन संस्था के संचालक भैया अजीत ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने में एनएसएस की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज के वंचित वर्गों के बीच जाकर नुक्कड़ नाटक, स्लोगन और जागरूकता अभियानों के जरिए सकारात्मक संदेश फैलाते हैं. इस अवसर पर वक्ता डॉ. ललन कुमार पांडे ने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य ‘मैं नहीं, आप’ स्वयंसेवकों की भावना और उनके कार्यों का सच्चा परिचायक है. यह योजना प्रतिभावान युवाओं को गांव से लेकर राष्ट्रीय मंच तक अवसर प्रदान करती है.” कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुधीर कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें सृजन संस्थान नालंदा के कलाकारों ने स्वच्छता, वोटर जागरूकता एवं इंटेंसिफाइड कैंपेन पर शानदार प्रस्तुति देकर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया. समारोह के बाद प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुधीर कुमार वर्मा, विकास कुमार एवं स्वयंसेवक दल प्रीति कुमारी,साधना कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, लवली कुमारी इत्यादि ने वृद्धाश्रम वरिष्ठ नागरिक गृह, नालंदा का दौरा किया. वहाँ उन्होंने संचालक बबीता दीदी से मुलाकात की और सहयोग सामग्री भेंट की. इस दौरान स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम में रह रहे दादा-दादी से उनके सुख-दुख साझा किए और सहानुभूति प्रदान की. स्थापना दिवस समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और एनएसएस स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. पूरा कार्यक्रम उत्साह और सामाजिक सेवा की भावना से परिपूर्ण रहा. इस अवसर पर डॉ. अंसार काजमी, डॉ. रामानुज प्रसाद, आकाश भारती, अनुज कुमार, पुष्पलता कुमारी,नारायण कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

