झाझा. बाइक सवार दो युवकों ने एक मृत युवक को अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद चिकित्सक के मृत घोषित करने की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे दोनों युवक बाइक के साथ फरार हो गये. अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को छानबीन के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. मृतक युवक के पास से किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिला. मृतक युवक हाफ पैंट पहना हुआ है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार एक युवक को अस्पताल में लाकर छोड़ दिया है, जो मृत है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस बाइक के मालिक व दोनों युवकों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि किसी ने बताया कि बलियो गांव से एक युवक सुबह से ही लापता है. जिसका नाम पुरुषोत्तम मांझी है. जिसकी खोजबीन उसके परिजन लगातार कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

