10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली में दुर्गा पंडालों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.

सिल्ली. सिल्ली मुरी आसपास क्षेत्रों दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सभी पंडालों में मूर्तिकार एवं कारीगर प्रतिमा व पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. राधिका मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति इस बार दुर्गा पूजा का गोल्डेन जुबली वर्ष मना रहा है. इस बार दुर्गा पूजा आयोजन का 50वां साल है समिति के सभी सदस्य इसे यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. बताया जाता है कि वर्ष 1976 में स्थानीय लोगों ने एक समिति बनाकर दुर्गा पूजा शुरू की थी. यहां शुरुआत से ही दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर होता रहा है. इस साल पूजा भव्य होगी. समिति के सदस्यों ने बताया कि गोल्डेन जुबली वर्ष होने के कारण इस बार आयोजन को भव्यता देने में लगे हुए हैं. इस बार मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. स्थानीय कलाकार संजय बड़ाइक द्वारा पंडाल के अंदर की साज सजा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंडाल के अंदर का दृश्य श्री कृष्ण भगवान के गोवर्धन पर्वत उठाने के थीम पर बनाया गया है. जहां गोवर्धन पर्वत पर मां दुर्गा विराजमान हैं. वही समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार क्षेत्र के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel