डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत नीसोटांड़ तालाब के समीप पुल के नीचे से सोमवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. उनकी पहचान गोलवाढाब निवासी महेंद्र दास (40) पिता-स्व जागो दास के रूप में हुई है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग सकते में आ गये. वहीं परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार महेंद्र दास रविवार शाम से ही लापता था. मृतका की पत्नी मालती देवी ने बताया कि पति की गुमशुदगी को लेकर डोमचांच थाना में आवेदन देने की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली की एक शव निसोटांड़ स्थित पुल के नीचे मिला है. सूचना पर जाकर देखा तो वहां पति का शव पड़ा था. चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति की हत्या की गयी है. महेंद्र परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

