चौपारण. इंटर महाविद्यालय में रविवार को आंबेडकर विचारधारा मंच की बैठक हुई. इसमें 26 पंचायत के मंच से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए. अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना ही मंच का उद्देश्य है. बाबा साहेब ने सदैव समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया. दलित, शोषित एवं वंचित समाज को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया. उनके विचार आज भी समाज को नयी दिशा और प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं. प्रो बिराज रविदास ने कहा कि मंच गांव-गांव जाकर लोगों को बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा. जब तक समाज में हर वर्ग को न्याय और अवसर समान रूप से नहीं मिलेगा, तब तक बाबा साहेब का सपना अधूरा है. मंच का प्रयास रहेगा कि उनके विचारों को हर वर्ग के बीच पहुंचाये. मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक ने कहा कि डॉ आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलकर शिक्षा और एकता के जरिये समाज को मजबूत बनायें, तभी उनके समतामूलक समाज निर्माण का सपना साकार होगा. बैठक में पूर्व मुखिया सुखदेव पासवान, नरेश पासवान, सुधीर कौशल, गुलाब रजक, महेंद्र पासवान, चंद्रदेव रजक, भागी रविदास, राज कुमार रजक, अजय रविदास, अशोक पासवान, रामेश्वर पासवान, लौकेश रविदास, कुलदीप पासवान, मनोज पासवान, कामदेव रविदास, प्रीतम रजक, रामाधीन तुरी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

