सिल्ली.
शिक्षक दिवस के अवसर पर गूंज परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को सिल्ली के आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो व अन्य अतिथियों ने प्रखंड के 200 से अधिक शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. श्री महतो ने कहा कि शिक्षकों का असली सम्मान उनके छात्रों की सफलता से होती है. अच्छे को बेहतर बनाना और बिगड़े को सुधारना शिक्षकों के हाथ में होता है, जिसे शिक्षक बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान भी जरूरी है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय संगठन सचिव सह गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, केंद्रीय महासचिव नजरुल हसन हाशमी, केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संजय मेहता समेत सभी स्कूलों के शिक्षक, प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

