12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुवार को नहीं देखे जायेंगे टीबी मरीज

जिला यक्ष्मा केंद्र में अब रविवार के अलावा गुरुवार को भी ओपीडी में टीबी मरीजों को नहीं देखा जाएगा.सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने टीबी वार्ड में प्रतिनियुक्त डॉ सुरेंद्र कुमार को सप्ताह में एक दिन गुरुवार को सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक रोस्टर ड्यूटी लगा दिया है

प्रतिनिधि,सीवान. जिला यक्ष्मा केंद्र में अब रविवार के अलावा गुरुवार को भी ओपीडी में टीबी मरीजों को नहीं देखा जाएगा.सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने टीबी वार्ड में प्रतिनियुक्त डॉ सुरेंद्र कुमार को सप्ताह में एक दिन गुरुवार को सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक रोस्टर ड्यूटी लगा दिया है.इसकी जानकारी होने पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद को पत्र लिखकर टीबी मरीजों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है. सदर अस्पताल में 6 आयुष डॉक्टरों सहित 47 डॉक्टरों की पदस्थापना है.इसमें से 3 डॉक्टर लंबी छुट्टी है. डॉक्टर राजकुमार प्रशिक्षण पर हैं. स्वास्थ्य विभाग का सख्त निर्देश है कि यक्ष्मा विभाग के किसी भी टीबी मरीजों की इलाज करने वाले डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बिना राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा के अनुमति के इधर से उधर नहीं करना है.स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अचानक स्वास्थ्यकर्मियों के इधर से उधर करने से टीबी मरीजों का उपचार प्रभावित हो सकता है.जिला यक्ष्मा केंद्र में तैनात डॉ सुरेंद्र कुमार की पदस्थापना सदर अस्पताल में है.लेकिन जिला यक्ष्मा केंद्र में डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों की परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार भट्ट ने डॉ सुरेंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति कर दी.लेकिन अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सिंह ने डॉक्टर की कमी होने पर सिविल सर्जन से डॉ सुरेंद्र कुमार को वापस करने की मांग करनी उचित नहीं समझा एवं स्वयं डॉ सुरेंद्र की ड्यूटी रोस्टर में ड्यूटी लगा दिया.सूत्रों के अनुसार बताया जाता ही की डॉ सुरेंद्र की सोमवार एवं गुरुवार दो दिन आपात कक्ष में ड्यूटी लगी थी.चूंकि सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में टीबी मरीजों की संख्या अधिक होती है,इस लिए ड्यूटी एक दिन कर दिया गया. बोले सिविल सर्जन संचारी रोग पदाधिकारी द्वारा सूचना दी गई है. अधीक्षक द्वारा गलत किया गया है.डॉक्टर की कमी थी तो हमें बताना चाहिए था.व्यवस्था में लगे हैं ताकि टीबी मरीजों को परेशानी न हो. डॉ श्रीनिवास प्रसाद, सिविल सर्जन,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel