कोडरमा. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की नयी मैनेजिंग कमेटी व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व जेएससीए के वर्तमान सचिव सौरभ तिवारी ने कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं अपने समय के चर्चित क्रिकेटर सुनील जैन को अपनी कमेटी में शामिल किया है. इनकी नियुक्ति से क्रिकेट खिलाड़ियों में उम्मीद बनी है कि अब अच्छे प्रदर्शन के आधार पर राज्य क्रिकेट टीम में आने का मौका मिलेगा. सुनील जैन जेएससीए के आजीवन सदस्य हैं. वर्तमान में श्री दिगंबर जैन विद्यालय के सचिव पद पर हैं. उन्होंने कहा कि वह राज्य क्रिकेट के साथ-साथ केडीसीए के सहयोग से जिला क्रिकेट के विकास पर ध्यान देने का प्रयास करेंगे. विनीत सपोर्ट गार्डन के सचिव विशाल सूद ने बधाई देते हुए कहा कि जिला क्रिकेट के लिए बहुत ही गौरव की बात है. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. बधाई देनेवालों में डॉ उपेंद्र भदानी, अनिल पांडेय, शीतल छाबड़ा, अमरजीत सिंह छाबड़ा, कृष्णा बरहमपुरिया, अजय शर्मा, ओपी राय, (बीआर इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर), अविनाश सेठ (ग्रिजली स्कूल डायरेक्टर), प्रमोद कुमार (स्क्रेट हार्ट स्कूल डायरेक्टर), श्रीनिवास शर्मा (मेरेडियन एकेडमी डायरेक्टर), विशाल सूद ( वीएसजी क्लब सचिव), संगीता शर्मा (मॉडर्न पब्लिक स्कूल डायरेक्टर), अशोक कुमार, अमित रंजन, चंदन सिंह (इंदरवा स्पोर्टिंग सचिव), मनोज झा (स्पोर्टिंग यूनियन सचिव), हर्ष सिंह, बीरमल सिंह, राकेश शर्मा, तौफिक अंसारी (सीपीएस स्कूल डायरेक्टर), दीपक यादव (आदर्श मवि डायरेक्टर), पिंकू सहाय, राजेंद्र जायसवाल, कुंदन कुमार राणा, अमित राय, सिद्धार्थ जैन, संदीप सिन्हा, जतिन जेठवा, राजेश मेहता, विनोद चौरसिया, अजय राणा, आदित्य रवानी, शिवनंदन सिंह, सुरेश साव, धर्मेंद्र सिंह, अक्षत अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल, शहीद हुसैन, विनोद विश्वकर्मा, आकाश कुमार, मोहित कुमार, आभाष मुखर्जी, अभिराज गौतम, विकास सिंह हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

