9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र की मौत, शव के साथ स्कूल में हंगामा

परिजनों ने स्कूल के व्यवस्थापकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

पदमा. न्यू ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल कुटीपीसी के एलकेजी के छात्र साहू मल्हार (छह वर्ष) की मौत हो गयी. वह कटकमसांडी प्रखंड के रेबर गांव का रहने वाला था. बुधवार की सुबह उसे बीमार अवस्था में स्कूल प्रबंधन व परिजन हजारीबाग अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चा उक्त विद्यालय के हाॅस्टल में रहकर पढ़ता था. उसके माता-पिता बिहार में रहकर काम करते हैं. बच्चे के चाचा व अन्य परिजन बच्चे का शव स्कूल में रखकर विरोध जता रहे हैं. परिजनों ने स्कूल के व्यवस्थापकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बच्चे के पिता ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे उन्हें स्कूल की ओर से वीडियो कॉल पर बच्चे से बात करायी गयी. उस वक्त वह काफी नर्वस दिख रहा था और बोल नहीं पा रहा था. इशारे से बात कर रहा था. उसके मुंह से लार टपक रहा था. मेरा बच्चा दो दिन से बीमार था. अगर पहले सूचना मिली होती, तो आज मेरे बच्चे को कुछ नहीं होता. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले ही मैं अपने दो बेटों को उक्त स्कूल के हॉस्टल में छोड़कर बाहर काम करने आया था. अब वहां पहुंचकर पूरी जानकारी लेकर आगे कुछ करूंगा. वहीं विद्यालय के संस्थापक अर्जुन शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह चार बजे बच्चे के पेट में दर्द हुआ. इसकी सूचना विद्यालय की ओर से बच्चे के पिता को मोबाइल से दी गयी. उन्होंने बच्चे को इनो पिलाने की बात कही. जब बच्चे का दर्द ठीक नहीं हुआ, तो उन्होंने अपने गांव के रिश्तेदारों को स्कूल भेजा. वे लोग बच्चे को स्कूल से ले गये. इसके बाद अचानक दोपहर 12 बजे लोग बच्चे के शव को लेकर स्कूल आ गये और हंगामा करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel