प्रतिनिधि,मैरवा.शुक्रवार को मैरवा नगर पंचायत के सभागार में लोक कल्याण मेला का आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्व निधि का पुनर्गठन किया गया है.वेंडरों को आठ जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का यह प्रयास है. प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 878 पंजीकृत में 556 को स्वीकृति मिली थी.जिसमे 553 स्ट्रीट वेंडरों ने लोन लिया था. उन्होंने बताया कि योजना में अब संशोधन कर दिया गया है. पहले चरण में 10 हजार रुपये, दूसरे चरण में 15 हजार रुपये तीसरे चरण में 50 हजार रुपये का ऋण दिया जाता था. अब इसमें पहले चरण में 15 हजार रुपये, दूसरे चरण में 25 हजार रुपये और तीसरे चरण में 50 रुपये का ऋण मिलेगा. मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार, तूफानी कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. समय पर लोन चुकाने पर मिलेगी छूट योजना के तहत समय पर लोन अदा कर देने वाले स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट मिलेगी. जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. नगर पंचायत की ओर से स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल क्यू आर कोड कराना, माह में 200 डिजिटल लेन-देन करने वाले लोगों को 100 रुपये प्रति महीने की बचत होगी. इसी के साथ प्रधानमंत्री की आठ अन्य योजनाएं जैसे पीएम सुरक्षा योजना, पीएमम जीवन ज्योति योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मात्र वंदना योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड योजना, बीओसीडब्लू के तहत पंजीकरण योजनाओं में स्ट्रीट वेंडरों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

