9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

120 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से पीले रंग की एक बोरी में रखी 120 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की

कुनौली. कुनौली पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत शनिवार को कुनौली बाजार वार्ड संख्या 02 स्थित दुर्गा मंदिर के समीप छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से पीले रंग की एक बोरी में रखी 120 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार युवक भारी मात्रा में कोरेक्स की तस्करी कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दुर्गा मंदिर के पास छापेमारी की. तलाशी के दौरान बाइक से बोरी में भरा 120 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ. इसके बाद बाइक और माल जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डगमारा थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड 08 निवासी रोहित कुमार कामत के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सीओ विजय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जांच उपरांत विधिवत कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार तस्कर सहित दो अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel