40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के कार्यक्रम में जिम्मेदारी के साथ सभी अधिकारी निभाएं भूमिका : डीएम

नवादा कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सफलता को लेकर डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी.

जिले के गोविंदपुर

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की सफलता को लेकर डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी.

जिले के गोविंदपुर प्रखंड की सरकंडा पंचायत के महावरा घाट, रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के करिगांव, अकबरपुर प्रखंड के माखर व नवादा सदर प्रखंड के एनएच-20 स्थित नवादा (नहर पर) बाइपास का भ्रमण व समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक के अवसर पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी. टाउन हॉल में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि 10 फरवरी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन निर्धारित है. उन्होंने एसएल की व्यवस्था, मुख्यमंत्री की आगवानी, गार्ड ऑफ ऑनर, एंटीसवोटेज जांच, कारकेड की व्यवस्था आदि की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से बताया. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

सुरक्षा पर विशेष ध्यान: डीएम ने हेलीपैड का निर्माण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रम स्थल पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के द्वारा दो-दो हेलीपैड का निर्माण व बैरिकेटिंग करायी गयी है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें की किसी भी प्रकार की त्रुटि किसी भी स्थिति में नहीं रहने पाये. पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा आदि की पूरी तैयारी रखने को कहा गया. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देश दिये गये.

सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी रहेंगे अलर्ट

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम, भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन, अवलोकन स्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे. आवश्यक तैयारियों को पूरी तरह से पुख्ता बनाये रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम चंद्रशेखर आजाद, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, एसडीओ सदर अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, पुलिस उपाधीक्षक नवादा, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel