मधेपुरा. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से शुक्रवार को बीएन मंडल स्टेडियम में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तानिया कुमारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई से हुई. उपस्थित लोगों ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभायी. इस दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति एक दिन में केवल एक घंटा समाज को स्वच्छ बनाने में लगाए, तो पूरे शहर की सूरत बदल सकती है. श्रमदान कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कचरा उठाकर निर्धारित स्थान पर डालने, नालों की सफाई करने तथा मैदान को व्यवस्थित करने का कार्य किया. मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, नेशनल फिजिकल अकादमी के संचालक जयराज उर्फ बिल्लू, नगर परिषद के कर्मचारी, सफाई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

