22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी भरे गड्ढे में डूबने से सात वर्षीय बालक की मौत

शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है

छातापुर. थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत वार्ड संख्या पांच से गुरुवार अपराह्न लापता हुए बालक का शव देररात पानी भरे गड्ढे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक बालक अजय सरदार का सात वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार बताया जा रहा है. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों के अनुसार आर्यन गुरुवार करीब एक बजे से लापता था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. खोजबीन के क्रम में घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित गड्ढे के समीप किनारे पर आर्यन का अंगवस्त्र रखा पाया गया. परिजन सहित ग्रामीण को बालक के गड्ढे में डूबे रहने की आशंका हुई. मामले की सूचना दिये जाने के बाद सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा, मुखिया प्रतिनिधि रहमत अली स्थल पर पहुंचे. जहां वस्तु स्थिति से अवगत हुए. जिसके बाद संध्याकाल तक गड्ढे में बालक की तलाश की गई. परंतु उसका कोई अता पता नहीं चल सका. देर रात करीब दो बजे उसी गड्ढे से बालक का शव बरामद हुआ. शव को घर लाये जाने के बाद उसकी मां प्रियंका देवी की चीख पुकार से माहौल गमगीन बना रहा. पिता अजय सरदार सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है, प्राप्त आवेदन के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel