12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर डकैती मामले का मास्टरमाइंड समेत सात गिरफ्तार

लूटे गये जेवरात बरामद, गिरफ्तार आरोपियों ने खोले कई राज

हजारीबाग. 13 सितंबर की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव में रिटायर्ड इंस्पेक्टर केशव कुमार के घर में हुई डकैती मामले के दो मास्टरमाइंड सहित सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गये सभी जेवरात बरामद किये गये हैं. आरोपियों ने पूछताछ में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती, चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं का भी खुलासा किया है. साथ ही लूट, डकैती, चोरी और छिनतई करनेवाले गिरोह की जानकारी पुलिस को दी है. इनकी निशानदेही पर पुलिस विभिन्न कांड के एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये आरोपी बड़कागांव, कटकमसांडी, पदमा, रांची समेत अन्य जगहों के रहनेवाले हैं. उक्त आरोपियों द्वारा लूट, डकैती, चोरी और छिनतई किये गये सामानों को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. बता दें कि डकैतों ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर केशव कुमार को बंधक बनाकर मारपीट की थी. इसके बाद घर की बच्ची के गले पर चाकू अड़ा कर जान मारने की धमकी देकर लाखों का जेवरात लूट लिया था.

गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने कई घटनाओं का सुराग दिया

रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर डकैती कांड में पकड़े गये मास्टरमाइंड रणवीर सिंह उर्फ जोकर और विपुल सिंह ने पुलिस को कई लूट, डकैती, चोरी व छिनतई की घटनाओं का सुराग दिया है. इसके आधार पर मुफ्फसिल, बड़कागांव, कटकमसांडी और पदमा ओपी की पुलिस टीम बनाकर छापामारी कर रही है. पुलिस जल्द दर्जनों मामले का खुलासा करेगी.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी ट्रैक्टर व जेनरेटर चोरी के

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में दो आरोपी ट्रैक्टर और जेनरेटर चोरी के हैं. इनमें एक बड़कागांव और एक भेलवारा बस्ती का बताया जाता है. एक ट्रैक्टर भेलवारा का है. जबकि चोरी हुआ जेनरेटर मोरांगी गांव का है. चोरी के ट्रैक्टर और जेनरेटर की बरामदगी को लेकर छापेमारी चल रही है. हालांकि पुलिस उक्त मामले में पकड़े गये आरोपियों के संबंध में जानकारी देने से इंकार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel