साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी रघुनाथ शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र संजय शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक होने पर इलाज के लिए गुरुवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंचे. परिजन सुनील साह ने बताया कि मेरा भाई संजय शर्मा का बीते दिनों से तबीयत खराब चल रहा था. शुक्रवार की सुबह ज्यादा तबीयत खराब हो जाने से सदर अस्पताल लेकर गया. डॉक्टर ने देखरेख कर भर्ती करने को कहा. पहले तो सभी वार्ड में घूम-घूम कर बेड खोजने पर एक बेड मिला. इसके बाद जब हमने चादर मांगा तो कहा गया कि चादर नहीं है खत्म हो गया है. फिर हमने पर्दा बिछाकर मरीज को सुलाया. इसके बाद ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए घूमते रहे. काफी मशक्कत करने के बाद मेरे भाई के लिए ऑक्सीजन मुहैया कराया गया. ब्रेन स्ट्रोक ज्यादा बढ़ जाने के कारण कुछ घंटे बाद डॉक्टर ने देख कर मृत घोषित कर दिया. इधर, डीएस डॉ देवेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर प्राप्त मात्रा में है. मरीजों को दिक्कत नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

