चैनपुर.
प्रखंड क्षेत्र के भुआलपुर गांव के समीप बिस्कोमान गोदाम पर सोमवार की सुबह से यूरिया खाद वितरण की सूचना पर सैकड़ों किसान पहुंचने लगे़ गोदाम के खुलने से पहले ही किसानों की लंबी लाइन लग गयी. भीड़ का आलम यह रहा कि बिस्कोमान भवन के बाहर सैकड़ों किसान कतार लगकर खाद लेने की बारी का इंतजार कर रहे थे़ 10 बजते बजते बिस्कोमान गोदाम का पूरा परिसर किसानों से पूरी तरह भर गया. खाद का वितरण शुरू हो पाता, उससे पहले ही काफी संख्या में किसानों की भीड़ बिस्कोमान परिसर में जमा हो गयी. लाइन में लगने को लेकर काफी धक्का-मुक्की हुई. यूरिया वितरण के दौरान अफरा-तफरी का माहौल देख गोदाम प्रबंधक ने लाइन में लगे किसानों को बारी-बारी से यूरिया का वितरण किया. धान की रोपनी के बाद किसान यूरिया का इंतजार कर रहे थे. काफी समय से गोदाम पर यूरिया नहीं पहुंचा था. जैसे ही किसानों को सूचना मिली कि गोदाम पर यूरिया आया है और सोमवार को इसका वितरण किया जायेगा, तो काफी संख्या में किसान यूरिया के लिए सुबह-सुबह ही पहुंच गये थे. गोदाम प्रबंधक बृजमोहन कुमार व नागेंद्र पांडेय ने बताया कि गोदाम पर दो हजार बैग यूरिया आया था, जिसका वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

