तरैया. आगामी 30 अगस्त को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के छपरा से होकर गुजरने वाली वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर तरैया राजद कार्यालय में समीक्षा बैठक हुआ. समीक्षा बैठक में उपस्थित सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, युवा राजद नेता मिथलेश राय, चन्देश्वर राय समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को छपरा सभा तक पहुंचने के लिए पंचायत स्तर तथा गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक कार्यकर्ता वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. ताकि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांघी व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लगे कि तरैया के कार्यकर्ताओं ने यात्रा में दमखम दिखाया है. युवा राजद नेता मिथलेश राय राय ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा की सफल के लिए गां -गांव में प्रचार – प्रसार व प्रचार वाहन भ्रमण कर रहे है.लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है. बैठक में तारकेश्वर राय, रविन्द्र राय, पूर्व बीडीसी साबिर हुसैन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद उर्फ टनटन, अखिलेश कुमार यादव समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

