वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर पंचायत भवन परिसर में शनिवार को विभिन्न पंचायत के 350 से अधिक की संख्या में स्वच्छता कर्मियों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अपने आठ सूत्री मांगो के समर्थन में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहें कर्मियों का कहना था कि पिछले 11 महीने से हमलोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. कहा कि उनलोगों का मेहनतनामा बढ़ाया जाय. इस मौके पर केशव मेहता, ज्योति कुमारी, कौशल्या कुमारी, संजीव कुमार मेहता, परवेज, सोनिया देवी, आभा कुमारी, सरस्वती देवी, प्रेमलता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

