डोमचांच. एनजीटी की रोक के बावजूद क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का अवैध खनन व परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ इलाकों में बालू का अवैध खनन कर भारी मात्रा में डंप भी किया गया है. कुछ इसी तरह का दृश्य इन दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलवाढाब में देखने को मिल रहा है. यहां बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू डंप किया जा रहा है. आसपास के नदियों से बालू का उठाव जारी है. खनन माफिया अवैध कार्य कर राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

