Rourkela News : बंडामुंडा रेलवे के नये एरिया रेलवे मैनेजर (एआरएम) अमित कुमार षाड़ंगी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व एआरएम समीर सौरभ का स्थान लिया है, जिनका तबादला टाटानगर में एरिया मैनेजर के रूप में हुआ है. अमित कुमार षाड़ंगी पहले रांची में एओएम के पद पर थे. पदभार संभालने के बाद बंडामुंडा एआरएम अमित कुमार षाड़ंगी ने कहा कि राउरकेला रेलवे क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ बंडामुंडा समेत अन्य रेल क्षेत्र में माल लदान के कार्यों में गति और पारदर्शिता लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और रेलकर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया और कहा कि राउरकेला समेत अन्य स्टेशन पर यात्री ट्रेनें समय पर चले इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

