ePaper

Rourkela News : आरएसपी ने एसएमएस-2 में स्थापित नये कास्टर-4 से पहली कास्ट हासिल की

14 Oct, 2025 11:03 pm
विज्ञापन
Rourkela News : आरएसपी ने एसएमएस-2 में स्थापित नये कास्टर-4 से पहली कास्ट हासिल की

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 13 अक्तूबर ( सोमवाार) को स्टील मेल्टिंग शॉप-2(एसएमएस-2) में स्थापित नये कास्टर-4 से उत्कृष्टता की खोज में एक और उपलब्धि हासिल करते

विज्ञापन

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 13 अक्तूबर ( सोमवाार) को स्टील मेल्टिंग शॉप-2(एसएमएस-2) में स्थापित नये कास्टर-4 से उत्कृष्टता की खोज में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए पहली कास्ट सफलतापूर्वक हासिल की. यह इस्पात निर्माण क्षमता का विस्तार करने और अगली पीढ़ी की तकनीक को अपनाने के उद्देश्य से आरएसपी समूह के टीमवर्क, रणनीति और इंजीनियरिंग प्रतिभा की परिणति का प्रतीक है. इसे लेकर राउरकेला प्लांट के डीआइसी आलोक वर्मा ने इस सफलता पर प्रसन्नता जताई तथा अपनी पूरी टीम को इस सफलता का श्रेय देने के साथ उनकी प्रशंसा की. श्री वर्मा ने कहा कि हमें परियोजनाओं, कार्यों और प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ताओं की टीम पर बहुत गर्व है. आप सभी को सहयोग करते एक-दूसरे का समर्थन करते और हर बाधा का डटकर सामना करते देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मेसर्स एसएमएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली(एसएमआई) और कंसोर्टियम सदस्य के रूप में मेसर्स एसएमएस ग्रुप जीएमबीएच, जर्मनी (एसडीई) के कंसोर्टियम के तहत निष्पादित कास्टर-4 परियोजना ने 16 फरवरी 2022 को अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 44 महीनों में यह उपलब्धि हासिल की है, जो इस परिमाण की किसी भी स्लैब कास्टर परियोजना के लिए पूरे सेल में एक रिकॉर्ड समय है. यह यात्रा शून्य सुरक्षा घटनाओं के साथ पूरी हुई. परियोजना टीम ने उत्कृष्ट योजना और अंतर-विभागीय समन्वय के माध्यम से कई ब्राउनफील्ड चुनौतियों पर काबू पाया, जिनमें मौजूदा परिचालन इकाइयों के साथ जटिल इंटरफेसिंग, स्थान की कमी और कई शटडाउन के साथ समन्वय शामिल है. नया कास्टर-4 एक अत्याधुनिक सुविधा है जो उन्नत मोल्ड ऑसिलेशन सिस्टम, बीओपीएस, एएमएलसी सिस्टम, रैम, कत्तिंग-एज अत्याधुनिक लेवल-2 ऑटोमेशन,सटीक नियंत्रण के लिए हाई-स्पीड डेटा इंटीग्रेशन और महत्वपूर्ण उपकरणों की पूर्वानुमानित स्वास्थ्य निगरानी के लिए इंडस्ट्री 4.0 सेंसर जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. यह उन्नत विन्यास नये कास्टर को देश में अपनी तरह के सबसे परिष्कृत कास्टर में से एक बनाता है. प्रथम कास्टिंग के अवसर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान,ओजीओएम,सीएमएलओ), एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), राजेश दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2), श्री एमजी श्रीकांत और परियोजनाओं, एसएमएस-2 और संबद्ध विभागों के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें