– डीएस कॉलेज प्रशासन के साथ कर्मियों का एकरारनामा, इग्नू में भी लिया जा रहा कार्य – बिना रिन्यूवल के कॉलेज प्रशासन ने कर दिया दो माह का अतिरिक्त राशि का भुगतान कटिहार डीएस कॉलेज में कार्य कर रही मानव बल एजेंसी के ऑनर के शुक्रवार को कॉलेज पहुंचने पर कई राज सामने आये. कर्मचारियों द्वारा जहां अगस्त माह के भुगतान को लेकर आवाज बुलंद की गयी. वहीं एक साल के एग्रीमेंट पर करीब दो माह अधिक का भुगतान एजेंसी को बिना रिन्यूवल के ही कर दिये जैसे कई मामले सामने आये. कई शिक्षाविदाें की माने तो प्राचार्य के बदल जाने के कारण इस तरह की समस्या सामने आयी अन्यथा और कितने दिन बिना एग्रीमेंट रिन्यूवल के ही एजेंसी को भुगतान होता यह कहा नहीं जा सकता. हालांकि एजेंसी के ऑनर के कॉलेज परिसर पहुंचने के बाद कार्य कर रहे कमियों द्वारा एकित्रत होकर किये गये कार्य के भुगतान की मांग पर अड़ गये. इस दौरान इपीएफ जमा की चर्चा से लेकर वर्दी, सामान, आईकार्ड तक की बात की गयी. जहां एजेंसी द्वारा उनलोगों को बताया गया कि कॉलेज की ओर से कई प्रतिशत राशि रोकी गयी है. इसके भुगतान होने पर सभी के इपीएफ जमा कर दिये जाने की बात कही गयी. अगस्त माह का भुगतान एजेंसी करने को तैयार है. ऐसा कर्मियों द्वारा कहा गया. इस दौरान यह भी बातें सामने आयी कि डीएस कॉलेज में कार्य के लिए बहाल मानव बल के कर्मी इग्नू में भी कार्य कर रहे हैं. अब सवाल उठता है कि जब डीएस कॉलेज में कार्य के लिए एजेंसी से एकरारनामा किया गया तो किनके कहने पर चार से अधिक कर्मी इग्नू में कार्य कर रहे हैं व वहां से भी इनलोगों को भुगतान करना जांच का विषय है. कर्मियों को एजेंसी की ओर से आश्वासन दिया गया कि अगस्त माह का भुगतान पूर्व में जितना दिया जाता था. उतना कर दिया जायेगा कॉलेज की ओर से भुगतान होने के बाद, इस बावत प्रभारी प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार द्वारा एजेंसी को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि बिना यूटिलाइेजशन का बिल भुगतान संभव नहीं है. बिल भुगतान के लिए नियमत: किन कर्मियों को स्किल्ड व नन स्किल्ड कर्मियों को रखा गया है. इसकी भी जानकारी उपलब्ध करायी जायें. इसको लेकर कई बार नोंक झोंक भी हुई. मामले में सत्यता के लिए एजेंसी के सूरज कुमार से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर बताया गया कि इस बारे में दूसरे दिन बात करने की बात कह कर सम्पर्क कट कर दिया गया. नियम को ताक पर रखकर इग्नू में लिया जा रहा बाहरी लोगों से कार्य पूर्णिया विवि कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्र अध्यक्ष शंभू कुमार यादव ने बताया कि इग्नू में नियम को ताक पर रखकर कार्य बाहरी लोगों से लिया जा रहा है. नियमत: जिस कॉलेज में इग्नू का अध्ययन केन्द्र होता है. उसी कॉलेज के स्थायी शिक्षक, कर्मचारियों को कोर्डिनेटर, सहायक कोडिनेटर, सहायक और चतुर्थवगीय कर्मचारियों को रखकर कार्य कराने का प्रावधान है. ऐसा नहीं कर बाहरी लोगों से इग्नू में कार्य कराने के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि इस मामले को पूर्णिया विवि के कुलपति, इग्नू क्षेत्रीय निदेशक सहरसा को अवगत कराया जायेगा. जरूरत पड़ने इसके विरूद्ध गोलबंद होकर आंदोलन भी किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

