कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही हनुमान मंदिर के पास गुरुवार की रात ठगों ने सेवानिवृत्ति आरपीएफ अधिकारी से करीब तीन लाख रुपए के आभूषण ठगी कर ली. पीड़ित रमेश उपाध्याय अपने पुत्र के मार्बल दुकान से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए इलाके में चाकू बाजी की झूठी कहानी सुनायी. अपराधियों ने सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ अधिकारी से एक सोने की चेन एवं दो अंगूठी उतरवा कर उसे एक रुमाल में बांधकर, बंधा रूमाल उन्हें सौंप दिया. उसके बाद दोनों ठग फरार हो गये. जब अधिकारी ने रुमाल खोला तो उसमें ईंट का टुकड़ा था. उन्हें यह बात समझते देर नहीं लगी कि अपराधियों ने उसके साथ ठगी कर ली है. वारदात को अंजाम देने के बाद ठग फरार हो गया. पीड़ित ने सहायक थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. उक्त मामले में सहायक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है. शहरी क्षेत्र में पूर्व के वर्षों में इस प्रकार की घटना घटी है. नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक यज्ञशाला मंदिर के सामने अपने को पुलिस बताते हुए हनुमान अग्रवाल से इसी प्रकार की ठगी को अंजाम दिया था. अपराधियों ने आगे मारपीट की बात करते हुए घटना घटित की थी. अगर बात की जाए तो दोनों घटना का तरीका एक समान हीं है. वह भी घटना त्योहार के समय ही घटित हुई थी.अब देखना है कि इस मामले का पटाक्षेप कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट गये सामान बरामद करने में सफल होती है अथवा नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

